PTM 2023
CLASS 6 to 8 :
दिनांक 7/10/2023 को विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक मीटिंग आयोजित की जानी है। बच्चे अपने समय 7.20 पर विद्यालय आयेंगे और वापस 1:40 पर ही जायेंगे। कक्षा 6 से 8 तक PTM का समय सुबह 8 से 10 रहेगा और मीटिंग का स्थल अपनी कक्षा का रूम ही रहेगा। जिसके बाद बच्चे अपनी कक्षाएं continue करेंगे।
Class 9 and 11 :
दिनांक 7/10/2023 को विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक मीटिंग आयोजित की जानी है। बच्चे अपने समय 7.20 पर विद्यालय आयेंगे और वापस 1:40 पर ही जायेंगे। कक्षा 9 PTM का समय 12 pm से 1:30 pm रहेगा और मीटिंग का स्थल अपनी कक्षा का रूम ही रहेगा।
Class 10 and 12 :
दिनांक 07/10/2023 को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक विद्यालय में शिक्षक - अभिभावक बैठक आयोजित की जा रही है एवं विद्यार्थी की LOC पर अभिभावकों के हस्ताक्षर किए जाना है | अतः सभी अभिभावकों (विद्यार्थी के माता एवं पिता) से विनम्र अनुरोध है कि वह दिनांक 07.10.2023 को सुबह 7:45 बजे एक्टिविटी हाल में उपस्थित होवें | PTM के पश्चात यथावत कक्षाएं संचालित की जावेगी | अतः सभी विद्यार्थी नियमित समय (7:20 बजे) पर विद्यालय आयेंगे और वापस भी 1:40 बजे घर जायेंगे।