पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के लिए पुस्तकोपहार कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने आपस में पुस्तकों का आदान-प्रदान किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थी पिछली कक्षाओं की पुस्तकें पुस्तकालय में जमा करते हैं और अगली कक्षा की पुस्तकें उपलब्ध होने पर प्राप्त करते हैं।
मुकेशकुमार मीना, प्राचार्य, शशिकांत तिवारी उपप्राचार्य, केवि उज्जैन के मार्गदर्शन एवं कृष्णपालसिंह चौहान, पुस्तकालय अध्यक्ष के निर्देशन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
प्राचार्य मीना ने बताया पुस्तकोपहार कार्यक्रम से पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलती है और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी भी लाभान्वित् होते हैं।
कार्यक्रम के अंतर्गत इस सत्र में कुल 357 विद्यार्थियों ने कुल 1851 पुस्तकें प्रदान की एवं 351 विद्यार्थी 1707 पुस्तकें प्राप्त करके लाभान्वित हुए। कक्षा नौवीं की छात्रा केनिशा छाजेड द्वारा पुस्तकोपहार कार्यक्रम के महत्व को बताया गया ।
इस मौके पर पुस्तकालय समिति सदस्य प्रियंका जैन, कौशल्या शर्मा, सरिता तेजवानी, ओम प्रकाश बैरवा, जुगल किशोर मीना चेतना शर्मा, नीलेश नागर, ज्योति शर्मा ,रामनिवास बैरागी ,पल्लवी गुप्ता , विपिन मेहता,रानी शर्मा , निवेदिता छाजेड़ आदि उपस्थित रहे।