Honorable Deputy Commissioner Sir Visit (20/08/2024)










 

उपायुक्त ने किया पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय का निरीक्षण

20 अगस्त 2024

भारत सरकार द्वारा संचालित पीएमश्री योजना के सुचारू क्रियान्वयन एवं युक्तियुक्त अनुपालन की देख-रेख हेतु केविसं क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल के उपायुक्त श्री आर सेंदिल कुमार ने 20 अगस्त 2024 को पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय उज्जैन का दौरा किया।

उपायुक्त श्री आर सेंदिल कुमार के साथ निरीक्षण दल में केंद्रीय विद्यालय इटारसी एवं केंद्रीय विद्यालय ओएसी इटारसी के प्राचार्य श्री मनीष तुली और श्री ए के राय मौजूद रहे। 

उपायुक्त श्री सेंदिल कुमार ने विदयालय का विधिवत निरीक्षण किया। उन्होंने पीएमश्री योजना के अंतर्गत विद्यालय में शैक्षणिक उपकरणों एवं सामग्री की उपलब्धता देखी, प्राईमरी सेक्शन, पुस्तकालय, स्टाफ़ रूम, प्रयोगशालाओं, विभिन्न विभागों सहित पूरे विद्यालय का भ्रमण किया तथा कुछ कक्षाओं में शिक्षण निरीक्षण भी किया। 

उपायुक्त ने कक्षा 10वीं और 12वीं पढ़ा रहे विभिन्न विषयों के शिक्षकों के साथ भावी बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन के मद्देनज़र पुस्तकालय में एक बैठक को भी संबोधित किया। 

उन्होंने सुझाव, निर्देश दिए- विद्यार्थियों की अटेंन्डेन्स पर विशेष ध्यान दें। रोज़ अटेंन्डेन्स लेना एक काम है लेकिन उपस्थिति सुनिश्चित करना हमारा लक्ष्य। शिक्षण ऐसा उत्साहजनक और सुधारात्मक हो कि विद्यार्थी स्वेच्छा से प्रतिदिन विद्यालय आएँ।

शैक्षणिक सुधार प्रक्रिया के दौरान आप अभिभावकों से उलझे नहीं उनकी संतुष्टि का ख़याल रखें तथा विद्यार्थी की प्रगति से उनको अवगत कराएँ। विद्यार्थोयों की शैक्षणिक प्रगति के लिए योजना बनाकर काम करें। बच्चों को अनुशासित रखना आपकी ज़िम्मेदारी है। आपको प्लान बनाना है बच्चों को करना है। कक्षा में अधिक समय विदयार्थियों को सीखने-करने के लिए दें। 

विद्यालय में एक बेहतर एनाउंसमेंट सिस्टम हो सकता है। इसके लिए कंप्यूटर पीजीटी केवि शिवपुरी बात करें। पैरेंट्स को हतोत्साहित न करें वो हमारे बॉस नहीं हैं लेकिन कस्टमर हैं। अभिभावकों को ध्यान में रखकर कैपिसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम को अच्छे से लागू करना चाहिए।

विद्यार्थियों में बोलने और लेखन कौशल का विकास सबसे महत्वपूर्ण है। इससे बेहतर परिणाम मिलते हैं। कक्षा में विद्यार्थियों को समूह में वर्गीकृत करके उनकी लर्निंग सक्रियता को बढ़ाएँ। कमज़ोर से कमज़ोर विद्यार्थी कक्षा में उत्साह और सीखने तथा बोलने का अवसर पा सके इसकी कार्ययोजना आवश्यक है।

उपायुक्त श्री सेंदिल कुमार ने कक्षाओं में विद्यार्थियों को भी संबोधित किया। परीक्षा विभाग, प्रश्न-पत्रों की छपाई-गुणवत्ता, रीडिंग चैलेंज कार्यक्रम के अनुपालन पर संतोष जताते हुए अपेक्षा व्यक्त की कि हमारा लक्ष्य अच्छा परीक्षा परिणाम और पठन कौशल में सुधार होना चाहिए। भाषा दक्षता से सभी विषयों में लाभ मिलता है।

निरीक्षण के दौरान प्राचार्य श्री मनीष तुली एवं श्री ए के राय ने भी कक्षाओं का निरीक्षण किया।