पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय उज्जैन में 12 अगस्त 2024 पुस्तकालय अध्यक्ष दिवस जो कि डॉ. एस आर रंगनाथन के जन्म दिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया, इस संदर्भ में सर्वप्रथम प्रार्थना सभा में श्री कृष्ण पाल सिंह चौहान पुस्तकालय अध्यक्ष ने डॉ. एस आर रंगनाथन की जीवनी एवं उनके महत्वपूर्ण कार्यों का उल्लेख करते हुए सभी को संबोधित किया तत्पश्चात उस दिन लगने वाले सभी पुस्तकालय कक्षाओं में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कविता वाचन ,कहानी वाचन ,पुस्तकालय की उपयोगिता पर लेख एवं नैतिक शिक्षा पर आधारित कहानी के लेख आदि किए गए। निर्णायक की भूमिका श्री ओ पी बेरवा सर, श्री जे के मीणा सर ,श्री राहुल चक्रकर सर, श्रीमती चेतन शर्मा मैम एवं श्रीमती पल्लवी गुप्ता मैम ने निभाई।
श्री मुकेश कुमार मीना जी, प्राचार्य महोदय ने विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए एवं पुस्तकालय की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए सभी विद्यार्थियों और शिक्षको को पुस्तकालय से अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर श्री शशिकांत तिवारी उपप्राचार्य , श्री विपिन मेहता प्रधान अध्यापक एवं सभी शिक्षक साथियों के साथ समस्त विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।