पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय उज्जैन में आज पठन संवर्धन सप्ताह एवं पुस्तकालय सप्ताह–2025 के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पठन रुचि, भाषा कौशल एवं सृजनात्मकता का विकास करना रहा।
प्राथमिक व माध्यमिक स्तर पर हुईं विविध प्रतियोगिताएँ
प्राथमिक विभाग में रीड अलाउड, कविता पाठ, करेक्ट वर्ड इन वन मिनट तथा पैराग्राफ रीडिंग जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। वहीं, सेकेंडरी सेक्शन में कहानी सुनाओ (हिंदी व अंग्रेज़ी), मेरी पुस्तक को जाने (हिंदी व अंग्रेज़ी), पुस्तक समीक्षा, बुक जैकेट एवं बुकमार्क प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
48 विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत
प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्राथमिक विभाग के 15 तथा सेकेंडरी विभाग के 33 विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एवं पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम का संचालन सेकेंडरी विभाग से पुस्तकालय अध्यक्ष केपीएस चौहान तथा प्राथमिक विभाग से शिक्षिका निवेदिता छाजेड़ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
पुरस्कार वितरण माननीय प्राचार्य मुकेश कुमार मीना द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित रूप से पुस्तकालय का उपयोग करने, अधिकाधिक पुस्तकें पढ़ने तथा ज्ञान को अपने व्यक्तित्व विकास का आधार बनाने के लिए प्रेरित किया।
निर्णायक मंडल की सराहनीय भूमिका
प्रतियोगिताओं का निष्पक्ष एवं सुचारु मूल्यांकन प्राथमिक विभाग के सभी कक्षा अध्यापकों तथा सेकेंडरी विभाग में
राहुल चक्रकार,पल्लवी गुप्ता,संदीप पाटीदार,ओम प्रकाश बेरवा,चेतना शर्मा,जुगल किशोर मीना,चेतना जोशी, एवं मनोहर पेठारी द्वारा किया गया।
पठन संस्कृति को मिला नया आयाम
यह आयोजन विद्यालय में पठन-पाठन की संस्कृति को सुदृढ़ करने, विद्यार्थियों में भाषा दक्षता, अभिव्यक्ति क्षमता एवं रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ। विद्यालय परिवार ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

