पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय उज्जैन में संपन्न हुआ पठन संवर्धन सप्ताह
https://dainik.bhaskar.com/imbpr8j8qPb
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय उज्जैन में पठन संवर्धन सप्ताह दिनांक 2 दिसंबर से 7 दिसंबर 2024 तक मनाया गया । पठन संवर्धन सप्ताह के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में पठन संवर्धन शपथ दिलाई गई तत् पश्चात DEAR (Drop Everything And Read) सब कुछ छोड़ो और पढ़ो कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने एक ही मंच पर एक साथ एक समय में सब कुछ छोड़कर केवल पठन कार्य किया । इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य जीवन में पढ़ाई को आत्मसात करने से रहा । सप्ताह के अंतर्गत पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय उज्जैन के कक्षा 6 से कक्षा 11वी तक के लगभग 30 विद्यार्थियों ने 3 अनुरक्षक शिक्षकों के साथ विक्रम विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय में शैक्षणिक भ्रमण भी किया । सप्ताह के अंतर्गत और भी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें काव्य पाठ, नैतिक शिक्षा पर आधारित कहानी कहन ,प्रतिवेदन, मेरी पुस्तक को पहचाने, बुक जैकेट, बुक मार्क, पुस्तक समीक्षा आदि इन प्रतियोगिताओं में कक्षा 5 से 11 के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से सहभागिता की। उपर्युक्त प्रतियोगिताएं पुस्तकालय अध्यक्ष श्री कृष्ण पाल सिंह चौहान के निर्देशन में आयोजित की गई। समापन समारोह में विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर प्राचार्य श्री मुकेश कुमार मीना जी ने पठन-पाठन की उपयोगिता एवं विद्यार्थी जीवन में शिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। सप्ताह के दौरान मुख्याध्यापक श्री विपिन मेहता एवं पुस्तकालय समिति के सदस्य श्री कृष्ण पाल सिंह चौहान, श्री शशि भूषण तिवारी, सुश्री सरिता तेजवानी, श्रीमती कौशल्या शर्मा, श्रीमती चेतना शर्मा, श्री राहुल चक्रकार, श्री निलेश नागर, श्रीमती पल्लवी काले,सुश्री ग्रेसी शुक्ला ने सक्रिय भागीदारी निभाई और शैक्षिक क्षेत्र में अपनी उपस्थिति के लिए प्रतिबध्दता ज्ञापित की।कार्यक्रम का संपादन मीडिया प्रभारी श्री ओमप्रकाश बैरवा द्वारा किया गया ।