पी. एम. श्री केंद्रीय विद्यालय, उज्जैन में बाल दिवस समारोह – 14 नवंबर 2025
पी. एम. श्री केंद्रीय विद्यालय, उज्जैन में 14 नवंबर 2025 को बाल दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमापूर्ण वातावरण में मनाया गया। प्रार्थना सभा में श्री शशिभूषण तिवारी, पीजीटी (हिन्दी) ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के अवसर पर उनके जीवन, उनके व्यक्तित्व, तथा बाल अधिकारों एवं शिक्षा के प्रति उनके अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला।
विद्यालय प्राचार्य श्री मुकेश कुमार मीना जी द्वारा प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साथ पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बाल दिवस के विशेष अवसर पर प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। साथ ही, एक मिनी स्पोर्ट्स डे का भी आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने खेल भावना, अनुशासन एवं टीमवर्क का सुंदर परिचय दिया। सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने मिलकर कम्युनिटी लंच में सहभागिता की, जिससे आपसी सौहार्द और एकता को और मजबूती मिली।
प्राचार्य श्री मुकेश कुमार मीना जी ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में बच्चों को न केवल बाल दिवस की शुभकामनाएँ दीं, बल्कि भविष्य के निर्माण में शिक्षा, अनुशासन और सकारात्मक सोच के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
बाल दिवस कार्यक्रम सफलतापूर्वक और उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ तथा विद्यालय परिवार के लिए यह दिन यादगार बन गया।





